कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 17 ने किया नामांकन

कौशाम्बी

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने समर्थित प्रत्याशी घोषित किये है।जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन के पहले दिन कांग्रेस के 17 समर्थित उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद जिले के प्रभारी और प्रदेश सचिव रामकिशन पटेल बोलते हुए कहा कि जिले में जिला पंचायत के चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरे दमखम के साथ उतरेगी और अधिक से अधिक सीटों पर जीत कर सदन पर आम लोगों की आवाज को पहुंचाने का काम करेगी।

जिला पंचायत चुनाव के नामांकन के पहले दिन कांग्रेस पार्टी समर्थित प्रत्याशी के रूप में सुमन कुमार, नन्हे पासी, गुड़िया देवी, कृष्णा देवी, हिना परवीन, अश्वनी मिश्रा, फूलमती देवी, रिजवान अली, गुलाम वारिस, राजबहादुर लोधी, सोना देवी, मंजूसा देवी, धनिया देवी, बंदना देवी, अनीता देवी, सुमित मौर्या व राज नारायण ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर बोलते हुए पार्टी नेता वेद प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि संगठन पूरी तरह से पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों को जमीन में उतर कर उन्हें सदन तक पहुंचाने का काम करेगा।

इस मौके पर बोलते हैं जिलाध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कहा कि आज आम जनता पूरी तरह से कांग्रेस को और बहुत ही आशा की नजर से देख रही है। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक राम सजीवन निर्मल, अंशुमान सिंह, अमित द्विवेदी आजाद, जितेंद्र शर्मा, अनिल पाण्डेय, विष्णु सोनी, प्यारे भाई, शमीम आलम, रजनीश पाण्डेय, विनोद चौधरी, भारत गौतम सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor