कौशाम्बी
जिले में चौथे चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निर्धारित है जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शनिवार को सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गई है। जिला पंचायत सहित आठों ब्लॉक में उम्मीदवारों की भारी भीड़ देखने को मिली। नामांकन के लिए उम्मीदवारों में उत्साह देखने को मिला। जनपद में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रत्यशियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संदेश दिया जा रहा है। उम्मीदवारों को मास्क पहनकर ही नामांकन करने की इजाजत दी गई है। डीएम एवं एसपी सहित अन्य अफसर नामांकन स्थलों का जायजा लेते नजर आए।
डीएम अमित कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन का कार्य शुरू हो गया है। कोविड की गाइड लाइन का पालन कराने के लिए कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। बगैर मास्क के उम्मीदवार नामांकन करने के लिए आता है तो ऐसे उम्मीदवार को नामांकन करने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कल लॉक डाउन रहेगा। ऐसी दशा में जिला बंद रहेगा। लेकिन नामांकन कार्य बाधित नहीं होगा।