कौशाम्बी,
UP बोर्ड की परीक्षा की तैयारी पूरी,नकल विहीन परीक्षा के लिए 83 स्टैटिक मजिस्ट्रेट,14 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 03 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त,
यूपी के कौशाम्बी डीएम राजेश कुमार राय एवं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने उदयन सभागार में माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 द्वारा आयोजित हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 को नकलविहीन, सुचितापूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए केन्द्र व्यवस्थापकों एवं स्टैटिक, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की ।
बैठक में डीएम ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों एवं स्टैटिक/सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पूरी सतर्कता बरतते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी नियमों व निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कर परीक्षा नकलविहीन, सुचितापूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न करायी जाय। किसी भी दशा में परीक्षा की सुचिता प्रभावित न होने पाये, लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करते हुए परीक्षा निर्भीकतापूर्वक सम्पन्न करायी जाय। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों एवं सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट से कहा कि कोई भी समस्या आती है तो तत्काल कन्ट्रोल रूम या सम्बन्धित एसडीएम/सीओ या उन्हें अवगत करायें। उन्होंने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षा केन्द्रों में सभी आधारभूत सुविधाओं के साथ ही सभी परीक्षा कक्ष में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट को समय से परीक्षा केन्द्रों पर पहुॅचने के निर्देश देते हुए कहा कि अनुपस्थित पाये जाने पर सम्बन्धित स्टैटिक मजिस्ट्रेट के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।
एसपी ने कहा कि यू0पी0 बोर्ड परीक्षा-2024 नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण सम्पन्न करायी जाय। पुलिस की पर्याप्त ड्यूटी लगायी जायेंगी, कही पर भी कोई समस्या आती है तो डायल-112 पर या एएसपी या उन्हें तत्काल अवगत करायें। डायल 112 की गाड़ियॉ लगातार भ्रमणशील रहेंगी। उन्होंने कहा कि विशेष सतर्कता बरती जाय कि कोई भी परीक्षार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग न करने पायें।
डीआईओएस ने बताया कि यू0पी0 बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी 2024 से 09 मार्च 2024 तक आयोजित किया जायेंगा। यू0पी0 बोर्ड परीक्षा में जनपद में हाईस्कूल में 25838 एवं इण्टरमीडिएट में 21596 कुल-47434 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे तथा कुल 83 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि यू0पी0 बोर्ड परीक्षा को सुचितापूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 83 केन्द्र व्यवस्थापक, 83 वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक तथा 83 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 03 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। कन्ट्रोल रूम का गठन किया जा चुका हैं। उन्होंने बताया कि 06 सचल दल का भी गठन किया गया हैं।
इस अवसर पर सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी,एडीएम अरूण कुमार गोंड एवं एएसपी अशोक कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।