कौशाम्बी,
डीएम,एसपी ने UP पुलिस भर्ती परीक्षा को के संबंध में जोनल/सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापको के साथ की बैठक,
यूपी के कौशाम्बी डीएम राजेश कुमार राय एवं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने उदयन सभागार में UP पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिए जोनल/सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकां के साथ बैठक की।
एएसपी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा 17 एवं 18 फरवरी 2024 को 02 पालियों-प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 03 बजे से सायं 05 बजे तक आयोजित की जायेंगी। जनपद में कुल 17 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।
बैठक में डीएम ने सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापको को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि उप पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा को सुचितापूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न करायी जाय, किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय।
उन्होंने स्टैटिक मजिस्ट्रेट को सौंपे गये दायित्वों एवं कार्यों की जानकारी देते हुए समय से परीक्षा केन्द्र पर पहुॅचने तथा एक दिन पूर्व परीक्षा केन्द्र का भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को भ्रमणशील रहकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दियें।
एसपी ने सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापको को पुलिस भर्ती परीक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा सुचितापूर्ण व सकुशल सम्पन्न करायी जाय।