कौशाम्बी,
आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले 3 अभियुक्तों को कोर्ट ने सुनाई 7-7 साल कारावास की सजा,लगाया अर्थदंड,
यूपी के कौशाम्बी जिले में महिला को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले 3 अभियुक्तों को कोर्ट ने 7-7 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है,कोर्ट ने अभियुक्तों पर 20500- 20500 जा अर्थदंड भी लगाया है
पुलिस ने बताया कि कोखराज थाना पर वादी द्वारा सूचना दी गयी थी कि अभियुक्तगणों द्वारा मेरी सास को मार- पीट कर आत्महत्या के लिए प्रेरित किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 194/2004 धारा 306/323/504 भादवि पंजीकृत किया गया था। जिसके 03 अभियुक्तों सम्पत, बिरजू और जोधे पुत्रगण स्व० गरीबे पासी नि०गण भदबा थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को 28.02.2024 को न्यायालय एडीजे/एफटीसी- 02 द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने के क्रम में एसपी कौशाम्बी के निर्देशन में मानिटरिंग सेल के माध्यम से प्रभावी पैरवी कराते हुए प्रत्येक अभियुक्त को 07-07 वर्ष कठोर कारावास तथा 20500-20500 /- रू0 के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया।