कौशाम्बी,
बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आई खेत में काम कर रही महिला की मौत,मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश अब लोगो पर कहर बन कर टूट रही है,बारिश के दौरान आसमान से बिजली भी गिर रही है,बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में खेत में काम कर रही महिला आ गई ,जिसकी मौत हो गई,महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के भवनसुरी गांव की है जहा की सरोज देवी पत्नी भोला उम्र लगभग 44 साल खेत से कम कर घास लेकर घर जा रही थी, तभी आसमान से आकाशीय बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गई,जिससे सरोज देवी की मौत हो गई ।सरोज देवी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।