कौशाम्बी,
सीएम योगी द्वारा सिंचाई के लिए नलकूपों के लिए मुफ्त बिजली बिल की व्यवस्था के शुभारम्भ कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण,
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा इन्दिरा गॉधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में उ0प्र0 के किसानों को सिंचाई के लिए नलकूपों के बिजली बिल पर शत-प्रतिशत छूट की लागू की गई व्यवस्था का शुभारम्भ किया गया। इसका लाइव प्रसारण उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित किसानों ने सीएम के इस कार्य की सराहना किया तथा सीएम के सम्बोधन को सुना।
अधिशासी अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि किसानों को सिंचाई के लिए नलकूपों से छूट योजना से जनपद के 13607 नलकूप कनेक्शन धारक लाभन्वित होंगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत कल्पना सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, अध्यक्ष नगर पंचायत सिराथू भोला यादव, मीडिया प्रभारी भोले शंकर, सदस्य जिला पंचायत अजय सोनी, जिलाध्यक्ष भा0कि0यू0 नूरूल इस्लाम, जिलाध्यक्ष बी0के0यू0 टिकैट चन्दू तिवारी, बच्चा लाल, सम्पूर्णानन्द आदि गणमान्य तथा अधीक्षण अभियंता प्रमोद अग्निहोत्री, अधिशासी अभियंता अंकित कुमार व राममूरत, समस्त उप खण्ड अधिकारी एवं अवर अभियंता उपस्थित रहें।