दिव्यांगजनों एवं विधवाओं को सम्मानजनक राशि दिलाना मेरा उद्देश्य:सांसद

कौशाम्बी

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा में दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सांसद कौशांबी विनोद सोनकर ने कहा कि जनपद के एक लाख विधवाओं एवं दिव्यांगजनों को गुजर-बसर के लिए सम्मानजनक राशि उपलब्ध मेरा उद्देश्य है, इस मुद्दे को मैंने बजट सत्र के दौरान संसद में उठाया है, आगे उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया जाएगा, इस संदर्भ में केंद्र सरकार ने बजट जारी कर दिया है, पच्चीस हजार की राशि प्रति साइकिल सांसद निधि से दिया जाना है जैसे ही सांसद निधि बहाल होगी पात्रों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध करा दी जाएगी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभिषेक उपाध्याय ने सांसद कौशांबी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों की जो भी समस्याएं होंगी हमारे विभाग द्वारा उसका प्राथमिकता से निस्तारण किया जाता है इस कार्यक्रम में 58 पात्रों को ट्राई साइकिल वितरित किया गया किया इस अवसर पर राजेंद्र पांडे बच्चा लाल चौधरी आदि बीजेपी नेता उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor