कौशाम्बी
कौशाम्बी विकास परिषद के संरक्षक व भारतीय जनता पार्टी के राष्र्टीय मंत्री व सांसद विनोद सोनकर 15 नवम्बर 2020 को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरित होकर आत्मनिर्भर भारत के तर्ज पर आत्मनिर्भर कौशाम्बी की शुरूआत की गयी। मंझनपुर के विकास भवन स्थित संसदीय कार्यालय के सरसहाल में 40 युवाओं को स्वारोजगार हेतु संस्तुती प्रमाण पत्र का वितरण करते हुये कहा कि आत्मनिर्भर कौशाम्बी बनाने के एक मात्र उद्देश्य अपने लोकसभा के प्रत्येक बेरोजगार युवाओं को स्वारोजगार उपलब्ध कराकर अपने लोकसभा की बेरोजगारी, व गरीबी को दूर करना एक मात्र उद्देश्य रहा है। लेकिन सांसद ने लाभार्थियो से यह भी कहा कि सब्सिडी के लालच में आप लोग लोन न लें। साथ ही यह भी कहा कि आत्मनिर्भर कौशाम्बी बनाने में यह एक रूकावट होगी क्योकि एक लाभार्थि के स्वारोजगार पाने से लगभग दस से पन्द्रह लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से रोजगार मिलता है। जिन 40 लाभार्थियो का चयन हुआ उसमें प्रमुख रूप से सौरई बुजुर्ग ग्राम के श्याम मूरत शर्मा को सिलाई के लिये चयन किया गया। भैला मकदूमपुर के रामजी, लकीचन्द्र, एड़हरा के पवन को वीडियों एवं फोटो स्टूडियों के लिये चयन किया गया। ब्यूटीपार्लर के लिये एड़हरा की विनीता देवी का चयन किया गया। टेण्टहाउस के लिये चकथाम्भा के लवकुश कुमार, व कोखराज के वक्षराज का चयन किया गया। फर्नीचर के लिये शम्भुई के उमेन्द्र कुमार, ग्राम लेहदरी के संजीव कुमार, शत्रुधन प्रसाद व सौरई बुजुर्ग नारेन्द्र कुमार, धीरेन्द्र, उमेश चन्द्र का चयन किया गया। आत्मनिर्भर कौशाम्बी कार्यक्रम इस तरह से संचालित किया गया। जिसका एक लिंक ीजजचेरूध्ध्इपजण्सलध्3च7अ6ग सोशल मीडिया पर दिया गया और लोकसभा क्षेत्र के समस्त शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये अपील की गयी जिस पर प्रथम चरण में लिंक पर 269 लोगों पंजियन कराया जिनमें से 105 लोगों का चयन सर्विस व उत्पाद के क्षेत्र में काम करना चाहते है। जिनमें में से 60 लाभार्थियों से सम्पर्क किया गया और लगने वाले आवश्यक दस्तावेज मांगा गया लेकिन उक्त लोगों द्वारा दस्तावेज उलब्ध नही कराया गया। जिसमें 40 लाथार्थियो ने अपना दस्तावेज समय से उपलब्ध कराया गया जिस पर तत्काल सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण कराकर जिला उद्योग केन्द्र को पत्रावली भेजकर समस्त औपचारिकतायें पूरी कर बैंको को भेजा गया। उक्त संस्तुति पत्र वितरण आज शुक्रवार को सांसद कौशाम्बी द्वारा वितरित यिा गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूपसे मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी, जिला उद्योग उपायुक्त दिनेश चन्द्र, संदीप मिश्रा, प्रतिभा कुशवाहा, डा0 गुलाब चन्द्र कुशवाहा, रमेश पाल, पप्पू चैधरी, आद्या प्रसाद पाण्डेय, भूपेन्द्र सिंह, सांसद के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पाण्डेय आदि लोग उपास्थित रहे।