केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महिला खेल महोत्सव के विजेताओं को बांटे पुरस्कार,बोली बेटियो को मिल रही नई उड़ान

कौशाम्बी,

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महिला खेल महोत्सव के विजेताओं को बांटे पुरस्कार,बोली बेटियो को मिल रही नई उड़ान,

यूपी के कौशाम्बी जिले में आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सांसद महिला खेल स्पर्धा में हिस्सा लिया, उन्होंने खेल स्पर्धा के विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि सांसद खेल महाकुम्भ से कौशाम्बी जिले की बेटियों को नई उड़ान का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सांसद महिला खेल स्पर्धा महाकुम्भ की विशेष बात है कि इसमें बड़ी संख्या में हमारी बेटियां हिस्सा ले रहीं हैं।उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि कौशाम्बी की यह बेटियां ऐसे ही राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगी।

उन्होंने कहा कि मैं उस क्षेत्र से हूँ जहाँ लगभग पांच दसक तक गांधी परिवार का राज रहा है। इन पांच दसको में कभी अमेठी का विकास नही हुआ है। आज मैं बहुत फक्र के साथ कहती हूँ कि अमेठी में 1.8 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ मिला है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की महिलाओं के दर्द को समझा है। देश के करोड़ परिवारों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत घरेलू गैस कनेक्शन, शौचालय और पक्की छत देने का काम किया है। वहीं सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर सवाल किए जाने पर कुछ  ही बोलने से बचती रहीं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor