मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शादी के बंधन में बंधे 36 जोड़े

कौशाम्बी

चायल तहसील क्षेत्र में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर नेवादा में आयोजित किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मूरतगंज विकासखंड से 13, नेवादा विकासखंड से 12 और चायल विकास खंड से 11 जोड़ों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रविवार को धूमधाम से संपन्न कराई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चायल विधायक संजय गुप्ता ने नवविवाहित जोड़ों को उपहार और आशीर्वाद दिया। इस मौके पर नेवादा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र पांडेय खंड विकास अधिकारी विजय शंकर तिवारी शैलेश राय सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन में नवविवाहित दंपतियों को सरकारी योजनाओं के अंतर्गत शादी का सामान और उनके बैंक खाते में अनुदान की रकम समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार द्वारा भेज दी गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor