DM ने मंझनपुर PHC को 24 घंटे में L-1 के रूप में क्रियाशील करने के दिये निर्देश

कौशाम्बी

डीएम अमित कुमार सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पीएन चतुर्वेदी, डॉ0 हिन्द प्रकाश मणि, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, डॉ0 अरूण पटेल के साथ बैठक करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर को 24 से 48 घण्टे के अन्दर पुनः एल-1 के रूप में क्रियाशील करने का निर्देश दिया । डीएम ने 50 बेड से तैयार एल-1 में बिजली, पानी, आरओ, कूलर, पंखा एवं शौचालय सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की मरम्मत अबिलंब कराये जाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु की जाने वाली व्यवस्थाओं को तत्काल क्रियाशील बनाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना से बचाव हेतु हो रहे टीकाकरण के कार्य को सामुदायिक भवन में शिफ्ट कराये जाने का निर्देश दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor