UP पुलिस भर्ती परीक्षा शासन ने की रद्द,6 माह में दोबारा होगी परीक्षा,अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज रहेगी मुफ्त

कौशाम्बी,

UP पुलिस भर्ती परीक्षा शासन ने की रद्द,6 माह में दोबारा होगी परीक्षा,अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज रहेगी मुफ्त,

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है,भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाकर पूरे प्रदेश में छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद यूपी सरकार ने ये फैसला लिया। शासन ने कहा अगले 6 महीने में फिर से परीक्षा आयोजित की जायेगी।

17 और 18 फरवरी को यूपी के 75 जिलों में परीक्षा हुई थी, परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।पुलिस भर्ती में 60244 पद थे। परीक्षा के दौरान 287 से सॉल्वर और उसके गैंग से जुड़े लोग पकड़े गए थे। छात्रों का आरोप था कि परीक्षा से एक दिन पहले ही पेपर वॉट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुपों में सर्कुलेट हो रहा था। आरोप था कि टेलीग्राम पर परीक्षा के पेपर बेचे गए थे।

इसके बाद भी परीक्षा आयोजित कराई गई। पेपर लीक को लेकर पुलिस को 1500 शिकायतें मिली थीं। अब सवाल उठ रहा है कि सरकार परीक्षा भर्ती बोर्ड से जुड़े किन अधिकारियों पर कब कार्यवाई की जायेगी।

यूपी पुलिस परीक्षा में हुई धांधली को लेकर छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है। 23 फरवरी को बड़ी संख्या में वह लखनऊ के ईको गार्डन पहुंचे थे। उनकी बस यही मांग थी कि परीक्षा को रद्द किया जाए। हाथों में कागज लेकर कौशाम्बी से गए भीम कहते हैं कि मेरी परीक्षा 17 फरवरी की दूसरी पाली में थी। मुझे वॉट्सऐप पर सुबह 8 बजकर 17 मिनट पर ही सॉल्व कॉपी मिल गई थी। हम जब परीक्षा देकर वापस आए और उस सॉल्व कॉपी को मिलाया तो 117 सवालों के जवाब सही मिले थे।

भीम जिस सॉल्व कॉपी को दिखा रहे थे वह बहुत सलीके से लिखी हुई थी। हमने पूछा कि यह सॉल्व कॉपी कितनी देर में तैयार की जा सकती है। भीम कहते हैं कि जिस हिसाब से इसमें चित्र वगैरह बनाए गए हैं उससे यही लगता है कि इसे तैयार करने में कम से कम 2 से 3 घंटे लगे होंगे। हमारे पास तो 8 बजे आया लेकिन यह 6 बजे से पहले ही जालसाजों के पास पहुंच गया था।बहरहाल शासन ने अभ्यर्थियों की मांग पर परीक्षा को रद्द कर दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor