राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात विभाग ने यात्रियों को किया जागरूक

कौशाम्बी

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एसपी अभिनंदन सिंह के कुशल निर्देशन में यातायात निरीक्षक रविंद्र त्रिपाठी, एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारी रितु तिवारी द्वारा परिवहन विभाग के एआरटीओ शंकर जी सिंह एवं परिवहन निगम के कर्मचारियों के साथ संयुक्त रुप से सैनी बस स्टैंड में परिवहन निगम की बसों एवं प्राइवेट बसों में सफर कर रही महिलाओं एवम बच्चियों को उनके अधिकारों एवं यातायात विषयों से जागरूक किया ।एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारी द्वारा महिलाओं से सफर के दौरान होने वाली असुविधाओं एवं दैनिक जीवन में उनके आत्मसम्मान के विरुद्ध घटित होने वाली गतिविधियों के संदर्भ में वार्ता की गई। उनकी सुरक्षा एवं स्वावलंबन हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे वन स्टॉप सेंटर, डायल-1090, डायल-1098, महिला हेल्प डेस्क आदि के विषय में विस्तार से बताया गया एवम उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। यातायात टीम द्वारा महत्वपूर्ण टोल फ्री नंबर एवं दुर्घटना होने पर जनपद के इमरजेंसी नंबर से संबंधित पंपलेट का का वितरण किया गया। एआरटीओ द्वारा बसों का भौतिक सत्यापन किया गया तथा चालको एवं परिचालकों से वार्ता करते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor