कृषक चौपाल आयोजित कर गेंहू खरीद के लिए किसानों को किया गया प्रोत्साहित

कौशाम्बी,

कृषक चौपाल आयोजित कर गेंहू खरीद के लिए किसानों को किया गया प्रोत्साहित,

यूपी के कौशाम्बी जिले के बेरुवा बिरौली गांव में कृषक चौपाल आयोजित किया गया,जिसमे किसानों को गेंहू की खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन लाभकारी मूल्य एवं खरीद की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए प्रेरित किया गया।इस दौरान संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि किसानों को लाभकारी मूल्य 2295 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से गेहूं क्रय के पश्चात कृषकों के खाते में अति शीघ्र 48 घंटे के अंदर हस्तांतरित कर दिया जाएगा।

चायल तहसील क्षेत्र के ग्राम बिरौली ब्लॉक मूरतगंज में कृषक चौपाल आयोजित किया गया, जिसमें विपणन वर्ष 2024-25 के लिए गेहूं खरीद हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी भीमाचंद्र गौतम, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अजय कुमार साहू, प्रेम प्रकाश गिरी, रामप्रवेश यादव, विपणन निरीक्षक आनन्द उपाध्याय एवं विपणन सहायक कृष्ण कुमार सिंह उपस्थित रहे।

उक्त चौपाल में क्षेत्र के सम्मानित किसान राकेश त्रिपाठी, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, आशीष कुमार मिश्रा, ननकेश सिंह विवेक मिश्रा, विष्णु केसरवानी, विमल सिंह, राजेश सिंह,शिवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor