कौशाम्बी,
CAA कानून लागू होने,रमजान शुरू होने को लेकर पुलिस एलर्ट,मुस्लिम इलाकों में एसपी,एसडीएम ने किया पैदल मार्च,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कल से शुरू होने वाले रमज़ान के त्योहार एवम नागरिकता कानून CAA की सम्पूर्ण भारत में अधिसूचना जारी होने के मद्देनजर शांति एवं सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने एसडीएम आकाश सिंह,सीओ अभिषेक सिंह व भारी पुलिस बल के साथ कस्बा मंझनपुर में पैदल गश्त किया तथा लोगों से संवाद कर बताया गया कि किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं और न ही किसी के बहकावे में आएं व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।साथ ही सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।
इसी प्रकार जनपद के समस्त थानों के थाना प्रभारियों ने भीड़ भाड़ व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त किया एवं लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की ।