जातिवाद से नही होगा किसानो का भला, किसानवाद की विचारधारा से जुड़ें किसान भाई:अजय सोनी

कौशाम्बी,

जातिवाद से नही होगा किसानो का भला, किसानवाद की विचारधारा से जुड़ें किसान भाई:अजय सोनी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे शुक्रवार 15 मार्च को जनपद के आठों ब्लाकों के गांव गांव में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। मासिक बैठक में गांव गांव के पार्टी से जुड़े तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता और किसान, गरीब, नवजवान, मजदूर, महिलाए शामिल हुई। मासिक बैठक में पार्टी की मजबूती और गांव गांव पार्टी के संगठन के कार्यों को लेकर लोगों की चर्चाये हुई। साथ ही प्रत्येक माह के 15 तारीख को जनपद के आठों ब्लॉक के गांव गांव में मासिक बैठक करने का निर्णय लिया गया।

शुक्रवार 15 मार्च को समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे कौशांबी जनपद के आठों ब्लाकों के 100 से अधिक गांवो मे पार्टी की मासिक बैठक हुई। ग्राम उदहिन खुर्द, उदहिन बुजुर्ग, कलुआपुर, बडनपुर घाटमपुर, फत्तेपुरपुर बेला, महंदापुर, भैला मकदूमपुर, महुआखाडा, बथुई फादिलाबाद, मनौरी, पूरब पश्चिम शरीरा, बरई सराय, सुदीन का पुरवा आदि करीब सौ से अधिक गांवों में पार्टी की मासिक बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर प्रत्येक माह की 15 तारीख को समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे गांव स्तर पर मासिक बैठक किए जाने का निर्णय लिया गया।

सिराथू ब्लॉक के ग्राम बडनपुर घाटमपुर में 15 मार्च को सकिपा की हुई मासिक बैठक में पार्टी नेता अजय सोनी ने कहा कि आज इतने अधिक गांवों में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे एक साथ मासिक बैठक का आयोजन किया जाना निश्चित रूप से पार्टी के लिए सौभाग्य की बात है। इससे पता चलता है कि पार्टी ने जिले के गांव गांव में जड़ जमा लिया है और पार्टी का भविष्य उज्जवल है। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि जातिवाद से किसानो का भला नहीं होगा। किसान भाई किसानवाद की विचारधारा से जुड़े और कट्टर किसानवादी बने तभी किसान भाइयों का कल्याण होगा।

जिले के कई गांवों में हुई मासिक बैठक में अजग सोनी के साथ प्रेमचंद्र केसरवानी, मनोज सोनी, जवाहर लाल दिवाकर, ज्ञानदत्त सिंह पटेल, मुन्ना पटेल, विजय पटेल, ज्ञान केसरवानी, रामबली दिवाकर राम स्वरूप यादव रोहित सोनी, डॉ अमित सोनी, पीताम्बर लाल लोधी, बहादुर लोधी, मानबाबू सोनकर, रंजीत सरोज, एडवोकेट जया त्रिपाठी, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor