लाखों की दांव लगी जुएं की फड़ पर कोखराज पुलिस ने की छापेमारी,आधा दर्जन जुआड़ी अरेस्ट

कौशाम्बी,

लाखों की दांव लगी जुएं की फड़ पर कोखराज पुलिस ने की छापेमारी,आधा दर्जन जुआड़ी अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र बालकमऊ गांव में बीते कई महीनों से जुआ की फड़ चल रही थी, चर्चा है कि इस जुएं की फड़ में जनपद सहित अन्य जनपदों से जुआड़ी जुआ खेलने आते थे,जहाँ पर लाखों का जुआ होता था। शनिवार की दोपहर को भी जुएं की फड़ पर जुआं चल रहा था‌ तभी सिंधिया चौकी पुलिस पुलिस को किसी ने लाखों का जुआं होने की जानकारी दी।

मुखबिर की सूचना पर सिंधिया चौकी प्रभारी नीरज उपाध्याय ने अपने हमराहियों संग जुएं की फड़ पर छापेमारी की तो हड़कम्प मच गया, कई जुआड़ी तो दीवार फांदकर भाग निकले,पुलिस ने मौके से चार जुआड़ियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया और तलाशी के दौरान ताश की गड्डी व जुएं की फड़ से हजारों रूपये भी बरामद किये। पकड़े गये जुआड़ियों को थाने ले जाकर पुलिस पूछताछ लिखापढ़ी कर रही है।‌

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor