कौशाम्बी,
धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती,आयोजित हुए कार्यक्रम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में डॉ भीमराव अंबेडकर इंटर मीडिएट कालेज बिहामिदपुर में रविवार को संविधान निर्माता व भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ मनायी गयी।इस दौरान उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए उनके आदर्शों पर चलने के लिए बच्चों को प्रेरणा दी गयी।
कार्यक्रम का संचालन अभय यादव ने किया।इस दौरान विद्यालय के संचालक शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चन्द्र सोनकर ने कहा कि जबतक हम बाबा साहब के आदर्शो को आत्मसात नहीं करेंगे, तबतक बेहतर समाज की स्थापना नहीं कर सकते।
उन्होंने विद्यालय के बच्चों को पेन व कॉपी देकर उनका उत्साह वर्धन किया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।विद्यालय के प्रधानाचार्य अमन यादव ने आए हुए अतिथियों व अभिवावकों का आभार जताया।








