कौशाम्बी,
सकिपा ने मनाई बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती,
यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय मंझनपुर में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे रविवार 14 अप्रैल को पार्टी के जिला कार्यालय में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे लड्डू का भोग लगाया गया। साथ ही पुष्प और दीप धूप जलाकर उन्हे नमन किया गया।
समर्थ किसान पार्टी के जिला कार्यालय मंझनपुर में देश के प्रथम कानून मंत्री संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की 133 वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर उन्हें याद करते हुए उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने कहा कि बाबा साहब महामानव थे। उन्होंने देश के करोड़ों लोगों को सम्मान से जीने का अधिकार दिलाया।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब का दलितों, महिलाओं और समाज के वंचित लोगों समेत देशभर के कई वर्गों के लोगों के जीवन स्तर को उठाने मे उनका अहम योगदान हैं। वे सदैव पूज्यनीय और आदरणीय रहेंगे। देश उनका सदैव ऋणी रहेगा। इस मौके पर प्रेमचंद्र केसरवानी, आदित्य तिवारी, जुम्मन अली मौजूद रहे।








