कौशाम्बी,
खेत से घर जा रहे युवक पर दबंगो ने किया हमला,जान से मारने की नियत से जमकर की पिटाई,पुलिस से की शिकायत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में दबंगो ने खेत से घर जा रहे युवक पर अचानक पीछे से हमला कर दिया,दबंगो ने पीड़ित को रोककर उसकी जानकर पिटाई कर दी,शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े और बीच बचाव कर उसकी जान बचाई,हमले में युवक गंभीर घायल हो गया,सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल का इलाज कराया।
घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के अफजलपुर सातों गांव की है जहा के जमुना सोनी को गांव के ही हरी नारायण एवम अन्य दबंगों ने जमकर पीटा, ग्रामीणों के आ जाने से जमुना की जान बच सकी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल जमुना सोनी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और तहरीर के आधार पर कार्यवाई में जुट गई।








