कौशाम्बी,
मोदी के झूठे जुमलो ने छीन ली देश की खुशहाली,इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही देश में लागू होगी खुशहाली की गारंटी:गौरव पांडेय,
यूपी के कौशाम्बी जिले में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है,सत्तासीन पार्टी के साथ साथ विपक्षी पार्टियों के नेताओ द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने प्रेस वार्ता कर सत्तासीन भाजपा पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए है,गौरव पांडेय ने प्रेस वार्ता के दौरान पीएम मोदी पर भी प्रहार किया है,कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने पीएम कोड़ी के जुमलो के चलते देश की खुशहाली अवरुद्ध होने का आरोप लगाया है,आरोप लगाया कि ओम मोदी ने अडानी के हाथ देश के गरीबों,किसानों और युवाओं ले खुशियों को बेच दिया है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार देश में बनते ही 5 गारंटी ,हिस्सेदारी न्याय,किसान न्याय,श्रमिक न्याय,युवा न्याय और नारी न्याय देश में लागू की जायेगी।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को लोकसभा चुनाव जिताना कांग्रेस संगठन की प्राथमिकता है,कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ लोकसभा चुनाव लड़ाएगी और जीत सुनिश्चित करेगी।उन्होंने वर्तमान भाजपा सांसद और प्रत्याशी विनोद सोनकर पर सत्ता पर रहते हुए जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि सांसद ने जमीन कब्जा करना शुरू करने के बाद जनता को बेसहारा छोड़ दिया था,अब समय आ गया है,जनता सांसद को सबक सिखाएगी।गौरव पांडेय ने कहा कि बहुत जल्द शीर्ष नेतृत्व बड़े सेलिब्रेटी नेताओं के कार्यक्रम भी लगाएगा,वही कांग्रेस के सिपाही बूथ स्तर तक लड़ेंगे और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने का काम करेगा।
इस दौरान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष तलत अजीम,पूर्व विधायक विजय प्रकाश,एडवोकेट देवेश गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।