जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों को दिये जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण कर लिया जायजा,दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कौशाम्बी,

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों को दिये जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण कर लिया जायजा,दिए आवश्यक दिशा-निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने मतदान कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम) को एम0वी0 कान्वेट स्कूल एण्ड कालेज,ओसा में आज दूसरे दिन मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिये जा रहे सामान्य प्रशिक्षण तथा ई0वी0एम0 प्रशिक्षण का निरीक्षण कर जायजा लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ई0वी0एम0 प्रशिक्षण के प्रत्येक कक्षों के निरीक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मतदान कार्मिकों को विधिवत प्रशिक्षण दिया जाय। इसके साथ ही उन्होंने वोटर फैसिलिटेशन सेन्टर का भी निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार गोंड तथा एसडीएम आकाश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor