कौशाम्बी,
इंडेन डिलीवरी मैन योद्धा हेतु व्यवहार कुशलता आचरण कार्यशाला में सिखाए गए व्यवहारिकता के गुण,घर घर होंगी निःशुल्क जांच,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मंडल स्तरीय इंडेन डिलीवरी मैन योद्धा हेतु व्यवहार कुशलता आचरण कार्यशाला का आयोजन किया गया,इस कार्यशाला में प्रयागराज मंडल से आए हुए इंडेन गैस के अधिकारियों ने डिलीवरी मैन योद्धाओं को घर पर गैस सिलेंडर की डिलीवरी के दौरान लोगो से किए जाने वाले व्यवहार के प्रति जागरूक किया एवम व्यवहारिकता के गुण भी सिखाए।
कार्यशाला में इंडेन गैस अधिकारियो ने घर घर जाकर गैस सिलेंडर में लीकेज,हौज पाइप की निःशुल्क जांच करने और खराब चीज को बदलने की समयसीमा और अन्य कारण जिनसे आग लगने के हादसे हो सकते है के बारे में विस्तार से बताया और डिलीवरी मैन को उसके लिए प्रैक्टिकल कर बताया गया।जिसके बाद अब डिलीवरी मैन घर घर जायेंगे और निःशुल्क जांच करेंगे,और जो भी चीज खराब होगी उसे बदलेंगे और उसका केवल चार्ज लेंगे।
इंडेन गैस के मंडल स्तरीय अधिकारी ने डिलीवरी मैन को लोगो के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए इसका मूल मंत्र दिया,जिससे इंडेन गैस के प्रतिनिधियों और आम लोगो के बीच के संबंध अच्छे बने रह सके।
इस दौरान कौशाम्बी इंडेन गैस सर्विस भरवारी के गौरव केसरवानी उर्फ मोनू,अटल इंडेन गैस सिराथू के प्रतीक केसरवानी सहित जनपद के तमाम वितरक और डिलीवरी मैन मौजूद रहे।








