कौशाम्बी,
पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को किया अरेस्ट,23 लाख का गांजा,नगदी, कार किया बरामद,
यूपी के कौशाम्बी जिले की संदीपन घाट थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है,पुलिस ने ANTF फोर्स टीम प्रयागराज के साथ वाहन चेकिंग के दौरान एक वैगन आर कार से गांजा सप्लाई करने का रहे दो अतर्राज्यीय गांजा तस्करों को अरेस्ट किया है,पुलिस ने गांजा तस्करों के पास से लगभग 23 लाख रुपए कीमत का दो बोरी गांजा,20 हजार नगदी बरामद किया है।पुलिस ने दोनो गांजा तस्करों को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
पुलिस और ANTF फोर्स टीम प्रयागराज ने संयुक्त रूप से दो गांजा तस्करों राघवेन्द्र पान्डेय पुत्र प्रभुनाथ पान्डेय नि0 249/3 प्रीतम नगर धूमनगंज जनपद प्रयागराज और पीयूष सिंह पुत्र दिवाकर सिंह नि0 180C/B1 राजरूपपुर चौकी थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज स्थायी पता – खरेहट खुर्द जारी बाजार थाना बारा जनपद प्रयागराज को अरेस्ट किया है।
पुलिस टीम ने दोनो गांजा तस्करों के पास से 02 बोर गांजा (वजन करीब 23 किलोग्राम), 01 बैगेनआर कार तथा 02 मोबाईल फोन व 20670 रूपये बरामद किया है। बरामद गांजे की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 23 लाख रूपया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 128/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया है। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेज दिया,जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।