कौशाम्बी,
धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि बाबा मलूकदास की 450वी जयंती,बाबा की समाधि पर हुई पूजा,आयोजित हुआ भंडारा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कड़ा धाम स्थित संत मलूकदास आश्रम में संत शिरोमणि बाबा मलूकदास जी महाराज की 450 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती के अवसर पर बाबा के अनुयायियों ने समाधि में पूजा और आरती की।याके बाद भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमे सैकड़ो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।
संत मलूकदास जी महाराज कड़ाधाम के रहने वाले थे,उनकी जन्मस्थली में उनका आश्रम आज भी बना हुआ है।यहाँ उनके समाधि स्थल पर मत्था टेकने के लिए प्रतिदिन अनुयाइयों का आना जाना लगा रहता है।सोमवार को संत मलूकदास जी महाराज की 450 वीं जयंती आश्रम में पूरी आस्था और श्रद्धाभाव के साथ मनायी गयी।
जयंती के अवसर पर दिल्ली, जयपुर सहित अन्य प्रांतों से अनुयायी आश्रम पहुंचे।कार्यक्रम की शुरुवात संत मलूकदास जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण व समाधि स्थल की पूजा-आरती से हुई।इस दौरान अनुयाइयों द्वारा पूरे विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ पूजा- आरती की गयी।कार्यक्रम के पश्चात आश्रम में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।जयंती के शुभावसर पर देर शाम आश्रम में भव्य आरती की गयी और आश्रम को दीपों से सजाया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम अध्यक्षा रागिनी देवी, चेयरमैन प्रतिनिधि अरुण केशरवानी, अजय सेठी, सुधीर नरूला, रेनू सेठी, मंजू कोहली, सुहानी सेठी, ईशा कोहली, हिमांशी कोहली, शिवाकांत पांडेय, गणेश केशरवानी, उमेश पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।