कौशाम्बी,
मेरा आंगन मेरी हरियाली के अंतर्गत नगर पालिका भरवारी ईओ ने किया पौधरोपण,
यूपी के कौशाम्बी जिले में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत मेरा आंगन मेरी हरियाली अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद भरवारी के ईओ राम सिंह ने अपने स्टाफ के साथ पौध रोपण किया।
इस दौरान ईओ राम सिंह ने बताया कि इस ग्लोबल वार्मिंग के दौर में और विकास के लिए पेड़ो के कटान किए जा रहे है,हाइवे पर सड़क निर्माण के दौरान काफी सारे पेड़ों को सड़क से हटाया गया,जिससे ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है और मौसम में परिवर्तन दिखाई पड़ रहा है,आम लोगो के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण अत्यंत आवश्यक है।
जिसके लिए नगर पालिका परिषद भरवारी कार्यालय पौधरोपण किया गया है।उन्होंने कहा कि सभी को एक एक पौधरोपण जरूर करना चाहिए जिससे आने वाले समय में फिर से पेड़ो क छाया और शुद्ध आक्सीजन मिल सके।








