डिप्टी सीएम ने प्रभारी मंत्री एवम अधिकारियों के साथ की बैठक,लाभार्थियों को लाभान्वित करने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डिप्टी सीएम ने प्रभारी मंत्री एवम अधिकारियों के साथ की बैठक,लाभार्थियों को लाभान्वित करने के दिए निर्देश,

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा राज्यमंत्री कारागार/प्रभारी मंत्री सुरेश राही के साथ मॉ शीतला देवी अतिथि गृह, सयारा में जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक की। डिप्टी सीएम ने सभी अधिकारियों से कहा कि आमजन/फरियादियों की छोटी-छोटी समस्याओं का निस्तारण ब्लॉक स्तर, तहसील स्तर एवं थाना स्तर पर ही सुनिश्चित किया जाय, जिससे आमजन/फरियादी को जिला स्तर या शासन स्तर तक न जाना पड़ें।

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि पीड़ित व्यक्ति को अवश्य न्याय मिलें तथा अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि 03 वर्ष से अधिक एक तहसील में कार्य कर रहें लेखपाल का दूसरे तहसील में स्थानान्तरण कर दिया जाय। इसी प्रकार 03 वर्ष से अधिक एक विकास खण्ड में कार्यरत सचिव, ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी को दूसरे ब्लॉक में एवं थाने में कार्यरत सिपाही/दरोगा को दूसरे थानों में स्थानान्तरण कर दिया जाय। उन्होंने कहा कि राजस्व के मामलों में राजस्व अधिकारियों की समिति गठित कर ग्रामवासियों के साथ बैठक कर मामलों का निस्तारण कराया जाय। उन्होंने राजस्व वादों के निस्तारण में भी प्रगति लाने के निर्देश दियें।

उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं यथा-रामवन गमन मार्ग एवं प्रयागराज एयरपोर्ट से उत्खनन स्थल कौशाम्बी तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य आदि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं तेजी से पूर्ण कराया जाय। विकासपरक् परियोजनाओं के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाय, गुणवत्ता न पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 को पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत नई सड़को के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दियें। उन्होंने सिराथू बाजार में दिन में हो रही दुर्घटना के दृष्टिगत सैनी से सिराथू पुल होते हुए धाता की ओर जाने वाले हैवी वाहनों का आवागमन दिन में प्रतिबन्धित करने के निर्देश दियें।

डिप्टी सीएम ने जल-जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता, जल निगम से अब तक हुए कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि कार्यों को तेजी से पूर्ण कराया जाय। इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि पाइप-लाइन जमीन से एक मीटर अन्दर बिछाई गई है या नहीं आदि कार्यों का अधिकारी नामित करते हुए सत्यापन कराया जाय।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 06 लाख 91 हजार लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 05 लाख 23 हजार लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाये जा चुकें हैं। मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र की जॉच करा लिया जाय, जिन स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक या पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी है, वहॉ पर स्टॉफ की तैनाती के लिए कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि गौशालाओं में गोवंशों के लिए भूसा-चारा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाये ंहमेशा सुनिश्चित रखी जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता,विद्युत को निर्देशित किया कि ओवर बिलिंग/गलत बिल बनाने वाले कर्मियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि ओवर बिलिंग न होने पाये। विद्युत फाल्ट होने पर तत्काल ठीक कराया जाय।

डिप्टी सीएम ने जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्राम पंचायतवार रोस्टर बनाकर अभियान चलाकर ग्राम पंचायतों की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाय कि राशन की दुकानों पर घटतौली न होने पाये तथा कोटेदारों को उनका लाभान्श समय से मिल जाय। उन्होंनें सभी अधिकारियों से कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं-प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, शौचालय एवं पेंशन आदि से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाय तथा विभागीय लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने उपायुक्त एनआरएलएम से कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उन्हें ऐसे उत्पाद तैयार करने के लिए प्रशिक्षित किया जाय, जिससे वे उत्पाद विश्व भर में निर्यात किया जा सकें। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को सयारा गेस्ट हाउस परिसर एवं कलेक्ट्रेट आदि प्रमुख स्थानों पर पौधारोपण के साथ ही लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें।

बैठक में सीडीओ ने बताया कि अमृत सरोवरों के इनलेट/आउटलेट ठीक कराया जा रहा है, जिससे वर्षा का जल संचय किया जा सकें, जिस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय, जिससे अमृत सरोवरों में हमेशा पानी रहें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था किया जाय, जिससे किसानों को अपने खेत की ंसिंचाई के लिए परेशान न होना पड़े। बैठक में बताया गया कि कोर्रों में लाइब्रेरी के निर्माण के लिए टेण्डर कर दिया गया है, जिस पर मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विश्वस्तरीय लाइब्रेरी का निर्माण कार्य कराया जाय।

इस अवसर पर अध्यक्ष, जिला पंचायत कल्पना सोनकर व भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य तथा जिलाधिकारी राजेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor