कौशाम्बी
जिला निर्वाचन अधिकारी /डीएम अमित कुमार सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, पारदर्शी एंव निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने हेतु सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की ।उन्होंने निर्देशित किया कि सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय उपस्थित रहकर समय से पोलिंग पार्टियो को निर्धारित स्थल पर उनकी रवानगी कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को यह भी निर्देशित किया है कि मतदान के दिन अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहेंगे तथा निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल ढंग से मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराएंगे। उन्होने यह भी निर्देशित किया है कि मतदान समाप्त होने के बाद निर्धारित स्थल पर मतपेटिका एवं प्रपत्रों को जमा कराना सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य कोषाधिकारी मनोज त्रिपाठी सहित सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।