लखनऊ
उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री विजय कश्यप का मंगलवार रात निधन हो गया । बाढ़ एवं नियंत्रण मंत्री विजय कश्यप का गुडगांव के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया, जहां उनका इलाज चल रहा था।विजय कश्यप चरथावल विधानसभा से विधायक थे। यह यूपी के 5वें विधायक हैं जिनका कोरोना की दूसरी लहर में निधन हो गया है। इससे पहले 23 अप्रैल को लखनऊ पश्चिम के विधायक सुरेश श्रीवास्तव, औरैया के रमेश चंद्र दिवाकर, 28 अप्रैल को बरेली के नवाबगंज से विधायक केसर सिंह गंगवार और 7 मई को रायबरेली की सलोन विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी का निधन हो चुका है ।