कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न होगा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव, जनपद में धारा-144 लागू

कौशाम्बी

जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने प्रेक्षक और पुलिस अधीक्षक के साथ अध्यक्ष पद जिला पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 हेतु कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर चुनाव प्रक्रिया की तैयारियों का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अध्यक्ष जिला पंचायत का चुनाव संपन्न कराया जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण करा ली जायें, जिससे चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जा सके। उन्होने बताया कि अध्यक्ष जिला पंचायत का मतदान एवं मतगणना का कार्य 03 जुलाई 2021 को कलेक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में होगा। इस दौरान सुरक्षा व कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष सतर्कता रहेगी। उन्होंने बताया कि सिर्फ जिला पंचायत सदस्य ही मतदान कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे, अन्य किसी दूसरे व्यक्ति को मतदान कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में धारा 144 लागू कर दी गयी है, किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जायेगा, चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार, की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। मतदान स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता तैयारी की गयी है, भारी मात्रा में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। इस अवसर पर प्रेक्षक भगेलू राम शास्त्री आयुक्त चकबन्दी एंव सचिव मानवाधिकार आयोग लखनऊ, पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी मनोज सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor