कौशाम्बी
सैनी कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला महेन्द्र उर्फ गुड्डू अपनी बहन हेमा को बुलाने उसके ससुराल हिनौता गया था ।अपनी बहेन हेमा को लेकर अपने घर देवीगंज सौरई वापस जा रहा था। जैसे ही वह सिराथू रेलवे क्रासिंग से अपनी गाड़ी निकल रहा था, तभी अचानक से पीछे से आ रही ट्रेन ने टक्कर मार दिया । जिसमें महेंद्र उर्फ गुड्डू का पैर कट गया और हाथ में भी चोट आई है। जिसके बाद मौजूद रहे लोग रिंकू शुक्ला ,कपिल चौरसिया ,रमन केसरवानी ,राकेश कुमार अन्य राहगीरों की मदद से महेंद्र उर्फ गुड्डू को पीएचसी सिराथू ले जाया गया ।जहां पर उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।