जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव सकुशल सम्पन्न,भाजपा प्रत्याशी विजई घोषित

कौशाम्बी

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए शनिवार को मतदान एवं मतगणना का कार्य सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कुल 25 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा की कल्पना सोनकर 13 मत पाकर विजयी घोषित हुयीं। द्वितीय उम्मीदवार के रूप में विजमा देवी को कुल 11 मत प्राप्त हुए जबकि एक मत अवैध घोषित हुआ है। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कुल 26 सदस्य थे, जिनमें से 25 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी सुुुजीतत कुमार ने विजयी प्रत्याशी  कल्पना सोनकर को विजयी होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर प्रेक्षक भगेलू राम शास्त्री, पुलिस अधीक्षक  राधेश्याम विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी मनोज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor