कौशाम्बी,
डीएम के निर्देशन में एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों द्वारा एक ही दिन में सभी सीएचसी/पीएचसी का किया गया औचक निरीक्षण,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देशन में गुुरूवार को सभी तहसीलों के एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों द्वारा समस्त तहसील के समस्त सीएचसी/पीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालयों में विभिन्न स्तर पर जो भी अधिकारी, चिकित्सक, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय, फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाये गये, जिसकी रिर्पोेट डीएम को प्रेषित कीे गयी।
डीएम ने सीएमओ को अनुपस्थित पाये गये अधिकारी, चिकित्सक, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय, फार्मांसिस्ट का वेतन रोके जाने का निर्देश देते हुए उन्हें अवगत करायें तथा निर्देशित किया कि ऐसी लापरवाही फिर से न हो, नहीं तो आगे और कड़ी कार्यवाही की जायेगी।