कौशाम्बी,
आवारा पशु से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत,परिजनो में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में देर शाम आवारा पशु से टकराकर बाइक सवार युवक घायल हो गया,मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल बाइक सवार युवक को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
घटना करारी थाना क्षेत्र के गुवारा गांव के पास ले है जहा भैला मखदूमपुर निवासी विष्णु मौर्य पुत्र राजेंद्र मौर्य 25, करारी से अपने गांव भैला मखदुमपुर के लिए जा रहा था,वह जैसे ही अमुरा मोड़ के निकट पहुंचा एक आवारा पशु सड़क पर आ गया और वह उससे टकरा गया।टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए परिजन को सूचना दी और एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।