कौशाम्बी,
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा,नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए आवश्यक सूचना,
यूपी के कौशाम्बी जिले में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा,नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए प्रशासन ने आवश्यक सूचना जारी की है,पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी विशेष ध्यान दे…..
यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा की तिथि-23,24,25,30 तथा 31 अगस्त 2024 समय पूर्वान्ह 10:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक (प्रथम पाली) अपरान्ह 03:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक (द्वितीय पाली) आयोजित होगी।
अभ्यर्थियों के लिए सामान्य निर्देश
1 . अभ्यर्थियों को पुलिस भर्ती परीक्षा दिवस की तिथि, पाली तथा केन्द्र का प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा।
2. अभ्यर्थियों के लिए आधार पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।
3. यदि किसी अभ्यर्थी ने आवेदन करते समय अपने आधार विवरण का उल्लेख नही किया है, तो वह आधार के साथ शासन द्वारा जारी एक अन्य पहचान पत्र (ई-आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स) भी लेकर आयेगें।
4. जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो मुद्रित नही है, वे अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के निर्धारित रिक्त स्थान पर एक फोटो चिपकाकर एवं राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित कराकर लायेगें। वे फोटो की एक अतिरिक्त प्रति (जिसके पीछे नाम एवं अनुक्रमांक अंकित होगा) भी लेकर आयेंगे तथा कक्ष निरीक्षक को सुपुर्द करेगें कक्ष निरीक्षक ऐसे अभ्यर्थियों से प्रपत्र-8 में निर्धारित अभिवचन पत्र प्राप्त करेगें।