कौशाम्बी,
नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल में स्वतन्त्रता दिवस समारोह में मेधावी छात्रों को वितरित की गई छात्रवृत्ति,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी स्थिग नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में नन्हे बच्चों ने अनेकों मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।
इसके पहले एमएलसी शिक्षक विधायक बाबू लाल तिवारी जी ने ध्वजारोहण किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की।विद्यालय प्रबंधन की ओर से अपने स्कूल से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में विद्यालय और जिले का नाम रौशन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को न्यूनतम 5000 रुपये और अधिकतम 27000 रुपये के चेक मुख्य अतिथि के हाथों से बच्चों तथा उनके माता पिता को वितरित करवाया गया।
अपने संबोधन में शिक्षक विधायक ने कहा कि हर बच्चे में अपार प्रतिभा होती है और उसे पहचानने का प्रथम अवसर उस स्कूल को मिलता है जहाँ वह अपनी प्रारंभिक शिक्षा पाता है हमें ख़ुशी है कि नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल न सिर्फ बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारता है बल्कि उसे हर तरीके से प्रोत्साहित भी करता है कि बच्चा उस ऊँचाई को छूने के लिए लालायित रहे जिसका सपना उसके माता-पिता देखते हैं। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि नंदी वाणी पब्लिक स्कूल प्रबंधन समिति अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य में के निर्माण में आर्थिक रूप से इतनी धनराशि बच्चों के माता-पिता को समर्पित कर रहा है, यह जानकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।
प्रधानाचार्य डॉ ललित चौरसिया ने कहा कि हमें अपने वीर शहीदों की शहादत को भूलना नहीं चाहिए और आज भी हमें गरीबी भ्रष्टाचार तथा समाज में फैली हुई बुराइयों से अपने आप को स्वतंत्र करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विद्यालय की प्रबंधक ज्योति जी ने कहा कि हमारा विद्यालय बच्चों में संस्कार और अनुशासन पिरोने में कभी पीछे नहीं रहा है। कौशाम्बी जिले में विगत कई वर्षों से टॉपर विद्यार्थी देने का काम हमारे स्कूल ने किया है और हम हमेशा ऐसे मेधावी छात्रों को आर्थिक रूप से मदद करते रहते हैं और आगे भी करेंगे।
मेधावी बच्चों में कृतिका केसरवानी, अमन ओझा व यशी केसरवानी को 27000 रुपये के चेक, मिताली, प्रीती केसरवानी, ईशा यादव, अंकिता सिंह, लक्षिका केसरवानी व अंकित सिंह यादव को 18000 रुपये के चेक, ध्रुव केसरवानी, शिवम् यादव, पुनीत दिवाकर व संजना सिंह को 9000 रुपये के चेक तथा आकृति केसरवानी, वैष्णवी केसरवानी, शालिनी पाण्डेय, प्रियंका पाल, अनामिका पटेल, श्रद्धा सिंह, सौरभ प्रताप सिंह व अनुष्का केसरवानी को 5000 रुपये के चेक वितरित किये गए.
इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे तथा आगंतुक अभिभावक भी विद्यालय के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए अति प्रसन्न हुए और विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया।