कौशाम्बी,
डीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, म्योहर का किया आकस्मिक निरीक्षण,लापरवाह वार्डन की सेवा की समाप्त,कई के रोक दिए वेतन,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, म्योहर का आकस्मिक किया। निरीक्षण के समय वार्डेन दीपिका चंदेल, फुल टाइम अध्यापिका सुमन, अंशकालिक अध्यापिका कंचन चौधरी, मुख्य रसोइया मीरा देवी, चौकीदार चन्द्रमौलि एवं पी0आर0डी0 जवान शिवलाल उपस्थित पाये गये, जबकि चपरासी रघुराज 15 अगस्त 2024 से बिना किसी सूचना विद्यालय में अनुपस्थित पाये गये।
सहायक रसोइया ममता वर्मा का 17.08.2024 का हस्ताक्षर उपस्थिति रजिस्टर पर नहीं थे, निरीक्षण के समय ही हस्ताक्षर बनाये गये। पी0आर0डी0 जवान एवं चौकीदार द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक नहीं किया जा रहा था, जिन्हें पूरी निष्ठा एवं ईमानदारीपूर्वक कार्यों का निर्वहन करने के दिए गये। कम्पोजिट विद्यालय इच्छू का पूरा से वर्षा सिंह, अर्चना एवं कमलेश को शिक्षण कार्य के लिए सम्बद्ध किया गया था,निरीक्षण के समय सभी उपस्थित थे, जबकि सम्बद्ध अध्यापिकाओं की उपस्थिति पंजिका उपलब्ध नहीं थी। विद्यालय में नामांकित 100 बालिकाओं के सापेक्ष मात्र 32 बालिकायें ही उपस्थित पायी गयीं।
डीएम के समक्ष वार्डेन एवं अध्यापिकाओं द्वारा बालिकाओं को डराया व धमकाया जा रहा था। विद्यालय में बालिकाओं को मेन्यू के अनुसार भोजन, नाश्ता एवं फल आदि का वितरण नहीं किया जा रहा है। विद्यालय में वार्डेन एवं शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षण कार्य में रूचि नहीं ली जा रही, जिससे बालिकाओं का अधिगम स्तर न्यून पाया गया।
डीएम ने बीएसए को सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विद्यालय की वार्डेन दीपिका चन्देल द्वारा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करते हुए पाये जाने पर डीएम ने वार्डेन की संविदा समाप्ति की कार्यवाही करने, फुल टाइम टीचर सुमन, अंशकालिक टीचर कंचन को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं सम्बद्ध टीचरों की अस्थाई वेतन वृद्धि बाधित करने की कार्यवाही करने के निर्देश दियें।
इसी प्रकार पी0आर0डी0 जवान को हटाने एवं चौकीदार व रसोइयों को अन्य के0जी0बी0वी0 में स्थानान्तरण तथा ABSA कौशाम्बी एवं जिला समन्वयक बालिका शिक्षा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
डीएम के निर्देश के क्रम में शनिवार को जनपदीय अधिकारियों द्वारा सहकारी समितियों, उर्वरक बिक्री केन्द्रों, ऑगनबाड़ी केन्द्रों एवं आश्रम पद्यति विद्यालयो सहित अन्य स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ऑगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति कम पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार उर्वरक केन्द्रों में कई जगह कमिया पायी गई, जिस पर डीएम ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता को निर्देशित करते हुए कहा कि पायी गई कमियों को जल्द से जल्द दूर अवगत करायें।