कौशाम्बी,
डीएम ने उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों यथा-नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी, हुबलाल इंटर कॉलेज भरवारी एवं कस्तूरबा गॉधी कन्या इंटर कॉलेज भरवारी का निरीक्षण किया।
डीएम ने परीक्षा केन्द्रो के निरीक्षण के दौरान की गई तैयारियों/व्यवस्थाओ की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। उन्होंने प्रत्येक परीक्षा कक्ष एवं सीसीटीवी निगरानी कक्ष का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करते हुए परीक्षा सुचितापूर्ण एवं सकुशल संपन्न करायी जाय।