बिजली के करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत,परिजनो में मचा कोहराम

कौशाम्बी,

बिजली के करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत,परिजनो में मचा कोहराम,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बिजली के करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई,घटना की जानकारी मिलने पर परिजनो में कोहराम मच गया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

घटना कौशाम्बी थाना क्षेत्र के सडवा गांव की है जहा बिजली के करंट की चपेट में आने से बैजनाथ त्रिपाठी पुत्र राधाकांत त्रिपाठी अपने घर पर दीवाल का प्लास्टर कर रहा था,दरवाजे के दराज से बिजली की केबल लगी हुई थी,दरवाजे की रगड़ से केवल कट जाने के कारण लोहे के दरवाजे में करेंट उतरने से बैजनाथ त्रिपाठी जैसे ही दरवाजे को खोलकर बाहर निकलना चाहे तो करंट की चपेट में आ गए, करंट इतना तेज लगा की बैजनाथ दरवाजे पर ही चिपक गए।

जैसे लोगों को जानकारी हुई दौड़कर दूर से तार काट दिया गया,इसके बावजूद भी बैजनाथ की जान नहीं बच सकी, देखते ही देखते घर में कोहराम मच गया।मौके पर पहुंची कौशांबी थाना की पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor