UPAJ की मांग पर बाराबंकी में वाचनालय निर्माण हेतु एमएलसी ने जारी की निधि,UPAJ ने जताया आभार

उत्तर प्रदेश,

UPAJ की मांग पर बाराबंकी में वाचनालय निर्माण हेतु एमएलसी ने जारी की निधि,UPAJ ने जताया आभार,

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (UPAJ) के प्रतिनिधि मंडल की मांग पर विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह ने अपने विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि से बाराबंकी जनपद में जिला सूचना कार्यालय परिसर में पत्रकारों के लिए वाचनालय कम प्रेस कांफ्रेंस हाल के निर्माण के लिए पांच लाख रुपए धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है।एमएलसी द्वारा अपनी निधि से वाचनालय निर्माण की स्वीकृति देने पर उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्निलस्ट के पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया है और एमएलसी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि अगस्त माह में उपज के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से मिलकर पत्रकार हितों को लेकर सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर मांग की थी, पत्रकारों की मांग में प्रमुख रूप से पत्रकारों का निःशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने, पत्रकारों के लिए वाचनालय समाचारों के संकलन के स्थान की मांग की थी। डीएम ने तत्काल कार्यवाही कर आयुष्मान कार्ड बनाने व वाचनालय निर्माण के लिए कार्यवाही शुरू की थी।

एमएलसी अंगद कुमार सिंह ने पत्रकारों के हित में त्वरित रूप से अपनी निधि से पांच लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत कर सीडीओ को निर्देशित किया है कि सूचना कार्यालय परिसर में पत्रकारों के लिए वाचनालय कम प्रेस कांन्फ्रेंस हाल बनवाने की कार्यवाही की जाए।

एमएलसी अंगद कुमार सिंह को प्रमुख रूप से उपज के जिलाध्यक्ष नितिन श्रीवास्तव, जिला संयोजक दिलीप श्रीवास्तव, महामंत्री रत्नेश कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कश्यप, कोषाध्यक्ष जितेंद्र मौर्य सहित तमाम पत्रकारों ने एमएलसी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor