कौशाम्बी,
भरवारी में बिजली विभाग की टीम ने की छापेमारी,65 कनेक्शन काटे,5 पर कराई FIR,कस्बे ने मचा रहा हड़कंप,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी कस्बे में बुधवार की दोपहर को बिजली विभाग की टीम ने अधिकारियो के साथ छापेमारी की। इस दौरान विभाग ने 30 हजार से अधिक बिजली के बिल के 65 बकाएदारों के कनेक्शन काटे,साथ ही ओवरलोड व बाईपास कनेक्शन की जांच भी बिजली विभाग के अधिकारियों ने की। इस दौरान बिजली विभाग की चेकिंग से भरवारी नगर में हड़कम्प का माहौल रहा।
नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 17 सरजू दास, वार्ड नम्बर 23 एपीजे अब्दुल कलाम नगर व वार्ड नम्बर 8 लियाकत अली नगर में बुधवार की दोपहर को बिजली विभाग ने छापेमारी की। अधिशाषी अभियंता चायल रामहरी के नेतृत्व में दो उपखंड अधिकारी, तीन जेई व विजलेंस टीम ने एक साथ छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान भरवारी पावर हाउस में तैनात जेई नन्हे लाल यादव ने बताया कि बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को बिजली विभाग ने भरवारी में छापेमारी की है। इस दौरान तीस हजार से ऊपर लगभग 65 बकायादारों का कनेक्शन काट दिया गया है। इसके अलावा मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करने वाले पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इसके साथ ही ओवर लोड़ की जांच व बाईपास केबिलों की जांच के साथ साथ बिजली के बिलों की जांच की गयी।
बिजली चेकिंग के दौरान उपखंड अधिकारी चायल अशोक कुमार, उप खंड अधिकारी भरवारी कृष्ण लाल, भरवारी पावर हाउस जेई नन्हे लाल यादव, सैंता पावरहाउस अजीत सिंह, विजलेंस जेई राजेन्द्र , विजलेंस टीम व अर्का पावर हाउस के जेई सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।