कौशाम्बी
वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कोविड -19 की थर्ड वेव के आने एवम इसके बच्चों के ऊपर असर होने के संबंध में सम्राट उदयन सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में डीएम,सीएमओ,सांसद एवम विधायको ने जिले में वैक्सीनेशन के बारे में चर्चा की।सांसद ने वैक्सीनेशन के बारे में और प्रगति लाने के लिए शासन की तैयारियों के बारे में चर्चा की गई।








