निर्धारित किराया से अधिक किराया लेने पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाई

कौशाम्बी

कोविड महामारी के चलते टैम्पो टैक्सी संचालकों द्वारा निर्धरित किराये से ज्यादा किराये की वसूली की मिल रही सूचनाओं पर संज्ञान लेते हुए एसपी अभिनन्दन के निर्देशन में यातायात निरीक्षक रवीन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने मंझनपुर और करारी टैक्सी स्टैंड पर ऑटो और टैक्सी में बैठी सवारियों से किराये के संबंध में पूंछताछ की।पूछताछ में ज्यादा किराया वसूले जाने की जानकारी होने पर टैक्सी चालकों एवम संचालकों को निर्धारित किराया वसूल किये जाने की चेतावनी दी । इस दौरान कई टेक्सी चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए समन वसूला गया। ऑटो-टैक्सी में सामने और पीछे की तरफ निर्धारित किराये का विवरण चस्पा किया गया एवम सभी टैक्सियों में किराए की लिस्ट चस्पा किये जाने का निर्देश दिया साथ ही शिकायत दर्ज किए जाने हेतु यातायात पुलिस का सीयूजी नम्बर भी अंकित किये जाने का निर्देश दिया ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor