आजमगढ़
अजमतगढ़ विकास खंड के पुरुषोत्तमपुर कैथौली गांव के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान अरुण कुमार श्रीवास्तव ने पूरे ग्रामसभा को सेनेटाइज करवाया।नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने बिना पद की शपथ लिए ही अपने कर्तव्यों पर खरे उतरना शुरू कर दिया।जहां सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अपने जीत के जश्न में डूबे हुए हैं वही पुरुषोत्तमपुर कैथौली के ग्राम प्रधान अरुण श्रीवास्तव ने इस महामारी कोविड-19 को देखते हुए पूरे गांव सभा में छिड़काव कराया ।अगर सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अपने अपने गांव सभा में इसी प्रकार से सैनिटाइजर करवाना शुरू कर दें तो जहां जनता को राहत मिलेगी ।वहीं सरकार का भी बहुत सहयोग हो जाएगा ।जिससे सभी जनमानस इस भयंकर बीमारी करो ना से बचाव का रास्ता पा जाएंगे । इस ग्राम प्रधान के कार्यों को देखते हुए ग्राम सभा की पूरी जनता संतुष्ट और खुश है । गांव सभा की जनता अपने ग्राम प्रधान की भूर भूर प्रशंसा कर रही है कि कम से कम इस करो ना बीमारी से बचाव के लिए इन्होंने गांव को सेंटॉयज करवाया ।