कौशाम्बी,
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन, किशोरों को किया गया जागरूक,
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) भारत सरकार का एक कार्यक्रम है, जिसका मकसद किशोरों को स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जानकारी देना और उन्हें ज़िम्मेदार फ़ैसले लेने में सक्षम बनाना है, इस कार्यक्रम को आज रियाज़ इंटरमीडिएट कॉलेज उखैया ख़ास करारी में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम क़े द्वारा आयोजित किया गया किया गया।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के आयोजन क़े दौरान डॉ अरुण केशरवानी ने किशोरों के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाया किशोरों के लिए निवारक, प्रोत्साहक, उपचारात्मक, परामर्श दिया,किशोरों के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की, उन्हें गुटखा, तम्बाकू से दूर रहने की सलाह दिया गया।
किशोरियों को यौन और प्रजनन स्वास्थ्य, मासिक धर्म, एनीमिया, और कुपोषण क़े बारे मे जागरूक किया गया। डॉ अलीमा खातून ने किशोरियों को उच्च गुणवत्ता वाले सैनिटरी नैपकिन उपयोग करने को कहा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिय गया मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाया। आयोजन क़े दौरान 10 विद्यार्थियों सलोनी पाल, रंजना, तौबा सरफ़हाराज, नीलम, कनीज़ फातिमा, चांदनी, यशीन फटीमा, सोनम नाजिया को राष्ट्रीय बाल स्वस्थ टीम क़े द्वारा सम्मानित किया गया ।
जिसमें डॉक्टर अरुण केसरवानी और डॉ अलीमा खातून नीरज जायसवाल ऑप्टिरोमेट्रिक सहित सभासद करारी इरफ़ान एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या मेराज फातिमा और विद्यालय के अध्यापक वाली हसनैन , अंसार हसनैन , आबिद अली , अनिल पांडे , इंद्रजीत सिंह और प्रदीप कुशवाहा भी उपस्थित रहे।