कौशाम्बी,
नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में डांडिया का हुआ आयोजन,बच्चो ने खेली डांडिया,
शारदीय नवरात्र के इस महापर्व में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है। मां जगदंबे अपने भक्त पर कृपा करें इसलिए सभी भक्त अपने-अपने तरीके से मां जगदंबे की आराधना करते हैं। दुर्गा माता को प्रसन्न करने के लिए डांडिया का बहुत ही पुराना प्रचलन रहा है।
नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में विद्यालय के सभी बच्चियों ने बड़े उत्साह के साथ डांडिया उत्सव के द्वारा मां दुर्गे के विभिन्न स्वरूपों की आराधना की । सभी बच्चे,अभिभावक, शिक्षक ने मिलकर डांडिया उत्सव में धूम मचा दिया और बच्चों ने अपनी खुशी में पैर के दर्द को भी अनदेखा किया।
विद्यालय की प्रबंधक ज्योति अभिजीत ने समाज में फैले हुई बुराई तथा बच्चियों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के लिए अपनी चिंता व्यक्त की और सभी को संदेश दिया कि जिस तरह मां दुर्गा की पूजा और आराधना की जाती है, इस तरह समाज के सभी बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान देना भी जरूरी है, प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि जिस तरह हम मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, मां दुर्गा मां काली की पूजा करते हैं, कन्या पूजन करते हैं कन्या भोज करते हैं ठीक उसी प्रकार हम सभी को कन्याओं और स्त्रियों का आदर सत्कार करना चाहिए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित चौरसिया ने नवरात्रि तथा दशहरा पर्व के महत्व के बारे में बताया। बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता यह पर्व हम सभी को यह शिक्षा देता है कि हम सभी को समाज में मैत्रीपूर्ण व्यवहार रखना चाहिए।विद्यालय के शिक्षक गौरव, प्रेम प्रकाश,तन्वी, पूजा, इति,आनंदिता ,रेनू, रेहान ,विजय ,विवेक, सनिता ,समीक्षा, मनोज सोनी आदि उपस्थित रहे।