कौशाम्बी,
कौशाम्बी जिले में धूमधाम से मनाई गई महर्षि बाल्मिकी जयंती,अनवरत किया गया रामायण पाठ,
यूपी के कौशाम्बी जिले में धूमधाम से महर्षि बाल्मिकी की जयंती मनाई गई,इस अवसर पर महर्षी बाल्मिकी से संबंधित एवम शिव मंदिरों,हनुमान मंदिरों में अनवरत पूजा अर्चना कर रामायण पाठ का आयोजन अनवरत किया गया।
इस क्रम में मूरतगंज प्रखंड के अंतर्गत आलम चंद ग्राम सभा में वीरेंद्र कुमार वाल्मीकि के निवास पर बनी शिव मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद के द्वारा महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई गयी,कार्यक्रम के आयोजक रहे वीरेंद्र कुमार बाल्मिकी, जिला मिलन केंद्र प्रमुख बजरंग दल रामायण महाकाव्य के रचयिता मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जीवन आदर्शो को जन-जन तक रोपित करने वाले आदि कवि महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए भव्य तरीके से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कलाकरो ने गीत भी प्रस्तुत किये ।
महर्षि वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम के आयोजक वीरेंद्र कुमार बाल्मिकी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे बजरंग दल के जिला संयोजक विवेक जायसवाल,जिला सहमंत्री राजेंद्र पाल, विहिप के प्रतापगढ़ के जिला संगठन मंत्री कुंवर ,प्रखंड उपाध्यक्ष डॉ दिनेश सोनी, प्रखंड मंत्री राजेंद्र केसरवानी ,शिवम पांडे, सुरेश सिंह, राजकुमार, आकाश कुमार, महेंद्र प्रताप, उमेश वर्मा,बाल्मिक समाज के जिला अध्यक्ष रामू आनंद वाल्मीकि, सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राज कपूर वाल्मीकि,राष्ट्रीय बाल्मिक महासंघ के मंत्री राकेश कुमार, राजेश बाल्मीकि शंभू नाथ वाल्मीकि भाजपा मंडल मंत्री राजेंद्र कुमार बाल्मिकी , पुत्तीलाल मोदनवाल,सोहनलाल, अमन वर्मा, धीरज आदि लोग कार्यक्रम में शामिल रहे।