कौशाम्बी
कौशाम्बी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान असलहे जमा कराये गए थे।कुछ लोगो ने अपने असलहे थानों में जमा किया था तो वही कुछ लोगो ने अपने असलहे सुरक्षा की दृष्टि से शस्त्र की दुकानों में जमा किये थे।पंचायत चुनाव के समय लगाई गई अधिसूचना अब समाप्त हो चुकी है।जिसके बाद लोग अपने अपने असलहे वापस लेने के लिए थाने और शस्त्र की दुकानों पर पहुचे।लोगो को थाना से असलहे मिलने शुरू हो गये लेकिन दुकानदार असलहे नही दे रहे है।लोगो ने जब शस्त्र के दुकानदारों से इस सम्बन्ध में पूछा तो लॉक डाउन का बहाना बताकर वापस कर दिया गया।वही असलहा नही मिल पाने पर चुनावी रंजिशें बढ़ने एवम घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है।लोगो ने जिलाधिकारी से इस सम्बंध में जल्द कोई आदेश पारित करने की गुहार लगाई है।