कौशाम्बी,
माफिया अतीक के गुर्गों ने प्रापर्टी डीलर पर किया जानलेवा हमला,अधमरा छोड़कर भागे,गंभीर हालत अस्पताल में भर्ती,
यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय के पास प्लॉट पर बाउंड्री का निर्माण करा रहे प्रॉपर्टी डीलर पर माफिया अतीक के गुर्गों ने जानलेवा हमला कर दिया।हमले में उसे गंभीर चोटें आई हैं। इससे पहले आरोपियों ने10 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी थी। तहरीर लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के चक नगर मोहल्ला निवासी मुस्तकीम पुत्र शहजादे प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि पड़ोस में रहने वाले अपने दोस्त इरफान के साथ मिलकर समदा में एक प्लॉट खरीदा है। माफिया अतीक के गुर्गों की जमीन इस प्लॉट के काफी पीछे है। प्लॉटिंग कराने के लिए वह पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर की जमीन से रास्ता निकालने का प्रयास कर रहे थे। पंद्रह दिन पहले अतीक के गुर्गे ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। पीड़ित के मुताबिक गुरुवार सुबह वह अपने प्लॉट पर बाउंड्री का निर्माण करा रहे थे। तभी माफिया अतीक के आधा दर्जन गुर्गे लाठी-डंडा व राड से लैश होकर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए हमला बोल दिया।
इस दौरान मजदूर डरकर भाग खड़े हुए। साथी इरफान व एक अन्य ने प्रॉपर्टी डीलर को बचाने का प्रयास किया तो उनकी भी पिटाई की गई। शोर-शराबे पर जुटे लोगों ने किसी तरह सभी की जान बचाई। इस संबंध में मंझनपुर इंस्पेक्टर संजय तिवारी का कहना है कि घायल को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।